
रोहतक की नई अनाज मंडी में रविवार को आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने तेजतर्रार अंदाज में संविधान की महत्ता पर जोर देते हुए भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया। हुड्डा ने हाल ही में संसद में 'जय संविधान' कहने पर स्पीकर द्वारा टोके जाने के मुद्दे को उठाते हुए अपना संबोधन शुरू किया।
संविधान का सम्मान: हुड्डा की ललकार
दीपेंद्र हुड्डा ने मंच से संविधान की प्रति लहराते हुए कहा, "मुझे इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना, बस 'जय संविधान' ही कहना है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि देश और संसद का संचालन संविधान के आधार पर ही होता है। हुड्डा ने अपने पारिवारिक इतिहास का जिक्र करते हुए बताया कि उनके दादा रणबीर सिंह भी संविधान पर हस्ताक्षर करने वालों में शामिल थे।
भाजपा पर तीखा प्रहार
सम्मेलन में हुड्डा ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जनता ने संविधान बचाने के लिए भाजपा को वोटों की चोट मारी है। उन्होंने दावा किया कि संविधान खतरे में था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का जवाब देते हुए हुड्डा ने कटाक्ष किया, "इस जहान को तारा और सितारा ही रोशन करते हैं। इसलिए तारा और सितारा का भविष्य रोशन है।"
विधानसभा चुनाव की तैयारी
आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों का संकेत देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "लोगों ने पूरे जोश के साथ हमें दिल्ली पहुंचाने का काम किया। अब बारी चंडीगढ़ की है।" उन्होंने दावा किया कि भाजपा लोकसभा चुनाव में 'हाफ' हो गई और विधानसभा चुनाव में 'साफ' हो जाएगी। हुड्डा ने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा-जेजेपी गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा कि इस बार लोग कांग्रेस को पसंद कर रहे हैं।
कार्यकर्ताओं का उत्साह
रोहतक जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों - कलानौर, महम और गढ़ी-सांपला-किलोई के कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कलानौर की विधायक शकुंतला खटक और सोनीपत के बरौदा से विधायक इंदुराज नरवाल जैसे स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से दीपेंद्र हुड्डा का स्वागत किया और उनके संबोधन के दौरान 'जय संविधान' के नारे लगाए।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन ने हरियाणा में कांग्रेस की चुनावी तैयारियों का संकेत दिया है। दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में पार्टी राज्य में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश कर रही है। संविधान के मुद्दे को उठाकर और भाजपा पर हमला बोलकर कांग्रेस अपने मतदाताओं को लामबंद करने की रणनीति अपना रही है। आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति में और अधिक गरमाहट देखने को मिल सकती है।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश