
हरियाणा सरकार और न्यायपालिका के बीच शंभू बॉर्डर को लेकर तनाव बढ़ गया है। पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने 10 जुलाई को सरकार को एक हफ्ते में बॉर्डर खोलने का आदेश दिया था, जिसके खिलाफ हरियाणा सरकार ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
हाई कोर्ट का आदेश और सरकार की प्रतिक्रिया
हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए शंभू बॉर्डर पर लगे बैरिकेड हटाने का निर्देश दिया था। यह आदेश स्थानीय व्यापारियों की शिकायत पर आया था, जिन्होंने बॉर्डर बंद होने से होने वाली परेशानियों का जिक्र किया था। हरियाणा सरकार इस आदेश से सहमत नहीं है और इसलिए उसने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी और सवाल
इससे पहले, 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर सख्त टिप्पणी की थी। कोर्ट ने पूछा था कि कोई सरकार राजमार्ग पर यातायात कैसे रोक सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार का काम यातायात को नियंत्रित करना है, न कि उसे पूरी तरह से रोकना। कोर्ट ने यह भी कहा कि बॉर्डर खुला रहना चाहिए, लेकिन उसे नियंत्रित भी किया जाना चाहिए।
किसान आंदोलन और सुरक्षा चिंताएं
शंभू बॉर्डर पिछले छह महीनों से किसान आंदोलन के कारण बंद है। किसान दिल्ली कूच की तैयारी में यहां डटे हुए हैं। हरियाणा सरकार का कहना है कि सुरक्षा कारणों से बॉर्डर को बंद रखना जरूरी है। लेकिन इससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को परेशानी हो रही है।
आगे की राह
अब सभी की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि हरियाणा सरकार सोमवार को अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग कर सकती है। कोर्ट के फैसले से यह स्पष्ट होगा कि शंभू बॉर्डर की स्थिति क्या होगी और किसान आंदोलन तथा यातायात नियंत्रण के बीच संतुलन कैसे बनाया जाएगा।
यह मामला सिर्फ एक सड़क या बॉर्डर का नहीं है। यह किसानों के अधिकारों, आम लोगों की सुविधा, सरकार की जिम्मेदारियों और न्यायपालिका की भूमिका से जुड़ा हुआ है। इसका समाधान ऐसा होना चाहिए जो सभी पक्षों के हितों का ध्यान रखे और कानून-व्यवस्था भी बनाए रखे।
related


इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के समापन पर पहुंचे सीएम सैनी, भाजपा सरकार की 11 साल की उपलब्धियों का किया बखान, विपक्ष पर कसे तीखे तंज

सीईटी के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क रहेगी 12 हजार बसों की व्यवस्था, केवल एडमिट कार्ड दिखाना आवश्यक, पढ़ें विस्तृत ख़बर
.jpg)
CET परीक्षा के मद्देनज़र हरियाणा पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त, परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में लगाई धारा 163 बीएनएस
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश