
महिंद्रा अपने पोर्टफोलियो का काफी तेजी से विस्तार कर रही है। अब कंपनी आधुनिक तकनीक पर आधारित अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लाने वाली है। जिसमें आपको 400 किलोमीटर से ज्यादा रेंज मिल सकता है।
कई रिपोर्ट्स की माने तो महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 (Mahindra XUV.E9) नाम से कंपनी साल 2025 में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है। जिसकी अभी फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। संभावना है कि अपनी जिस नई इलेक्ट्रिक कार को कंपनी लॉन्च करेगी उसमें आपको 400 किलोमीटर से ज्यादा का रेंज मिलेगा।
कई आधुनिक फीचर्स से लैस होगी ये इलेक्ट्रिक कार
कंपनी की इस आने वाली इलेक्ट्रिक कार में आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। कई रिपोर्ट्स की माने तो यह कार दो रो सीट के साथ आएगी। कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को INGLO प्लेटफॉर्म पर बना रही है। इसमें आपको बड़ा बूट स्पेस देखने को मिलेगा।
जो आपके सफर को काफी आरामदायक बना देगा। इसमें हल्की सीट्स के साथ ऑटोमैटिक गियर लीवर लगाया गया है और ऑटो होल्ड फंक्शन, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ नया सेंटर कंसोल जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक ड्राइव कर पाएंगे
कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार में जबरदस्त रेंज ऑफर करेगी। संभावना है कि कंपनी इसमें 80kWh का बैटरी पैक देगी। वहीं इसमें सिंगल मोटर और डुअल मोटर के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी ऑफर करेगी। इसके रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज करने के बात आप इसे 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक ड्राइव कर पाएंगे।
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कार की कीमत जानकारी साझा नहीं की
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 35 से 40 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर बाजार में उतारा जाएगा। इसके बाजार में आने से बीवाईडी एट्टो 3 (BYD Atto 3) जैसी कारों को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश