
पानीपत के समालखा स्थित पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पाइट) में रास कला मंच सफीदों की ओर से आयोजित सात दिवसीय चलो थियेटर महोत्सव का दरारें नाटक के साथ समापन हो गया। आखिरी नाटक में घर-घर की कहानी को अभिनेताओं ने मंच पर उतार दिया।
आपसी द्वंद्व की वजह से बिखर रहे परिवारों के उस सच को दिखाया, जिसे आमतौर पर स्वीकार करने से सभी हिचकते हैं। प्रिज्म थिएटर सोसाइटी के संस्थापक विकास बाहरी ने इस नाटक का निर्देशन किया। जतिन सरना जैसे सितारों से सुसज्जित इस नाटक के अंत में दर्शकों ने तालियों से सभी को सराहा। उत्सव के अंतिम दिन विजय जैन मुख्य अतिथि रहे।
पिता बार-बार बेटे को कोसते हैं कि कोई जॉब क्यों नहीं मिल रहा
पिता और बड़े बेटे की नोकझोंक से शुरू होता है नाटक। पिता सरकारी नौकरी करते हैं, बेटा ग्रेजुएशन करने के बाद बेरोजगार है। पिता बार-बार बेटे को कोसते हैं कि कोई जॉब क्यों नहीं मिल रहा। इस वजह से बड़ा बेटा मानसिक तनाव में रहने लगता है। छोटा बेटा गलत संगत में फंस जाता है। वहीं, बेटी कॉलेज में एक युवक से प्रेम करती है, जो उनकी बिरादरी का नहीं होता। पिता इस रिश्ते को मानने से इंकार कर देते हैं।
कहानी एक ऐसी जगह पर आकर खड़ी हो जाती है, जहां सभी के सामने है एक दोराहा
बड़ा बेटा जब बिजनेस के लिए सात लाख रुपये मांगता है तो पिता कहते हैं कि उनकी रिटायरमेंट के रुपये से मकान बनवाएंगे। परिवार के लिए बीच इस पूरे द्वंद्व को अभिनेताओं ने मंच पर जिया। आखिर में जब पिता तय करते हैं कि वह रुपये अपने बच्चों में बांट देंगे, तब तक बच्चे उन रुपयों को घर से चुरा लेते हैं। कहानी एक ऐसी जगह पर आकर खड़ी हो जाती है, जहां सभी के सामने एक दोराहा है। उसी दोराहे पर खड़े सही और गलत का चुनाव करना ही नाटक दरारें का सार है।
2055 में 15वां चलो थिएटर होगा आयोजित
रास कला मंच के निदेशक रवि मोहन ने बताया कि अगले वर्ष अब 15वां चलो थियेटर उत्सव मनाया जाएगा। इस उत्सव में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की रेपर्टरी टीम ने लगातार पांच नाटक प्रस्तुत किए। दो दिन रास कला मंच और प्रिज्म थियेटर सोसाइटी ने नाटक प्रस्तुत किए। संस्कृति मंत्रालय एवं हरियाणा कला परिषद का भी योगदान रहा। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल ने सभी रंगकर्मियों का सम्मान किया। सचिव सुरेश तायल व वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि पाइट में चलो थियेटर उत्सव प्रत्येक वर्ष मनाया जा रहा है।
हरियाणा के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं
रंगकर्मियों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अभिनय क्षेत्र में भी करियर की अपार संभावनाएं हैं। पानीपत की विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने नाटक उत्सव देखा है। विजय जैन ने कहा कि हरियाणा के रास कला मंच ने पूरे भारत में हरियाणा का नाम रोशन किया है। थिएटर कला को जीवंत रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। हरियाणा के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है तो उन्हें इस तरह के मंच की। पाइट के डीन डॉ.बीबी शर्मा ने मंच संचालन किया।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश