
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी में आयोजित जनता कैंप के दौरान विभागीय लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया। अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित इस कैंप में उन्होंने सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।
मामलों में तेजी से कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिव्यांग की पेंशन में देरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक न्याय विभाग के इन्वेस्टिगेटर को सस्पेंड करने के आदेश दिए। उन्होंने विकास कार्यों में देरी पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश भी दिए।
सफाई कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन न मिलने की शिकायत पर उन्होंने श्रम विभाग को निर्देश दिया कि मामले की जांच कर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार, चोरी, सड़क दुर्घटना, हत्या और धोखाधड़ी जैसे मामलों में तेजी से कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया। उन्होंने इन मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के आदेश भी दिए।
तुरंत समाधान करने के सख्त निर्देश
जनता कैंप में बिजली, पानी, सड़क और अवैध कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों का निवारण अगले कैंप से पहले सुनिश्चित किया जाए। आज के इस कैंप में अंबाला के एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह, डीएसपी सुरेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
देश को बंद करना या रेल रोकना ठीक नहीं
वहीं मीडिया से बात करते हुए विज ने किसानों से अपील की कि वे शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा, शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है, मगर देश को बंद करना या रेल रोकना ठीक नहीं है, क्योंकि इससे आम जनता को परेशानी होती है
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश