
आगामी 22 जून को सर्व समाज के सहयोग से समालखा की नई अनाज मंडी में गुर्जर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा प्रदेश के विभिन्न गुर्जर समाज के दलों के अलावा हिंदुस्तान भर के गुर्जर इस महापंचायत में हुंकार भरेंगे। गुर्जर महापंचायत को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें गुर्जर चौबीसी के प्रधान नफे सिंह, सर्व समाज प्रधान धर्मवीर छौक्कर, अनिल छौक्कर, राजकुमार छौक्कर, सेठपाल छौक्कर, पूर्व सरपंच पति अनिल छौक्कर, प्रेम सिंह बली, विक्रम किवाना व अन्य काफी संख्या में गुर्जर समाज के लोगों ने इस पंचायत में भाग लिया, जिसमें धर्मवीर छौक्कर ने बताया कि भाजपा की सरकार केवल हरियाणा और उत्तर प्रदेश ही नहीं हिंदुस्तान में गुर्जर समाज के नेताओं के पीछे लगी हुई है।
भाजपा सरकार के इशारे पर जो उसके साथ किया गया वह निंदनीय
धर्मवीर ने कहा कि गुर्जर समाज के लोगों के कपड़े फाड़ना, उनकी बेइज्जती करने का काम किया जा रहा है, लेकिन गुर्जर समाज के लोगों को न्याय नहीं मिल रहा। धर्मवीर ने कहा कि लोनी में गुर्जर समाज के नेता नंदकिशोर के साथ दुर्व्यवहार किया गया, प्रणव कंवर सिंह के साथ लंढौरा में दुर्व्यवहार किया गया और समालखा के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर के साथ भी भाजपा सरकार के इशारे पर जो उसके साथ किया गया वह निंदनीय है।
गुर्जर समाज अपने आंदोलन पर अड़ा रहेगा
अनिल छौक्कर चुलकाना ने कहा कि पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर गुर्जर समाज के नेता है अनिल ने कहा कि हम उनकी गिरफ्तारी करने का विरोध नहीं करते लेकिन उनकी गिरफ्तारी करते समय ई.डी. के अधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया उनके कपड़े फाड़े गए, उनको नीचे गिराया उनको चोटें लगी हैं, यह उस अधिकारी के द्वारा जो किया गया है, गुर्जर समाज में उसको लेकर आक्रोश है, अनिल ने यह भी कहा कि जब तक उस अधिकारी को टर्मिनेट नहीं किया जाता, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता तो गुर्जर समाज अपने आंदोलन पर अड़ा रहेगा।
इस महापंचायत में भाग लेकर अपनी आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे
राजकुमार छौक्कर ने कहा कि गुर्जर समाज में इतना ज्यादा आक्रोश है कि इसको लेकर आगामी 22 जून को सर्व समाज के सहयोग से संभालाका की नई अनाज मंडी में गुर्जर महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें हरियाणा प्रदेश के विभिन्न गुर्जर समाज के संगठन इस महापंचायत में भाग लेंगे इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि तमाम हिंदुस्तान से गुर्जर समाज के लोग इस महापंचायत में भाग लेकर अपनी आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे।
related
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश