
हरियाणा राज्य परिवहन के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग प्रदेश में यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक एवं समयबद्ध परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में सरकार द्वारा निर्धारित सीईटी ग्रुप-सी परीक्षा के सफल आयोजन हेतु विशेष व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों एवं चंडीगढ़ में आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी ग्रुप सी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को जिला स्तरीय बस अड्डों से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने एवं वापिस लाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को सौंपी गई है।
परीक्षा केन्द्रों तक अंतिम पड़ाव तक नि:शुल्क शटल सेवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी
प्रवक्ता ने बताया कि इस उद्देश्य से राज्य परिवहन विभाग द्वारा लगभग 12 हजार बसों की व्यवस्था की गई है जो प्रतिदिन परीक्षा के दोनों सत्रों के अनुसार संचालित होंगी। प्रात: सत्र (10:00 11:45) के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 7:00 बजे तक तथा सांय सत्र (15:15-17:00) के लिए दोपहर 12:00 बजे तक परीक्षा केन्द्र के नजदीकी बस अड्डे तक पहुंचा दिया जाएगा। जहां तक संभव होगा, वहां परीक्षा केन्द्रों तक अंतिम पड़ाव तक नि:शुल्क शटल सेवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को भी सहायक के रूप में नि:शुल्क बस सुविधा दी जाएगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए केवल एडमिट कार्ड दिखाना आवश्यक होगा।
सामान्य जनसाधारण के लिए सीमित बसें ही उपलब्ध रहेंगी
उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि अपने नजदीकी डिपो/सब-डिपो के बस स्टैंड पर उपलब्ध जानकारी अनुसार परीक्षा तिथि के दिन, बस के चलने के निर्धारित समय से पहले बस स्टैंड पर पहुंचकर सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही निशुल्क परिवहन सुविधा का लाभ उठाएं। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि इन दो दिनों में परीक्षा हेतु अधिकांश बसों का उपयोग होने के कारण सामान्य जनसाधारण के लिए सीमित बसें ही उपलब्ध रहेंगी। इसलिए आम जनता से अपील है कि वे केवल अति आवश्यक कार्य हेतु ही यात्रा करें और इस राज्य स्तरीय परीक्षा में सहयोग करें।
जनता को दी जा रहीं सुविधाएं ठीक ढंग से उपलब्ध करवाना भी हरियाणा राज्य परिवहन का उद्देश्य
प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन अपने 24 डिपो और 13 सब डिपुओं से लगभग 4 हजार बसों का संचालन करते हुए प्रतिदिन लगभग 11 लाख किमी दूरी तय करता है और प्रतिदिन लगभग 10 लाख यात्रियों को बस सुविधा प्रदान करता है। प्रदेश की जनता को सुरक्षित एवं सुलभ यात्रा प्रदान करवाने के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को पूर्ण करना और सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को दी जा रहीं सुविधाएं ठीक ढंग से उपलब्ध करवाना भी हरियाणा राज्य परिवहन का उद्देश्य है।
related


इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के समापन पर पहुंचे सीएम सैनी, भाजपा सरकार की 11 साल की उपलब्धियों का किया बखान, विपक्ष पर कसे तीखे तंज

सीईटी के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क रहेगी 12 हजार बसों की व्यवस्था, केवल एडमिट कार्ड दिखाना आवश्यक, पढ़ें विस्तृत ख़बर
.jpg)
CET परीक्षा के मद्देनज़र हरियाणा पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त, परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में लगाई धारा 163 बीएनएस
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश