loader
The Haryana Story | इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के समापन पर पहुंचे सीएम सैनी, भाजपा सरकार की 11 साल की उपलब्धियों का किया बखान, विपक्ष पर कसे तीखे तंज

इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के समापन पर पहुंचे सीएम सैनी, भाजपा सरकार की 11 साल की उपलब्धियों का किया बखान, विपक्ष पर कसे तीखे तंज

इस सरकार ने आम जन मानस को जहन में रखकर जनकल्याणकारी योजनाएं तैयार की और उनको अमलीजामा पहनाने का काम किया

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने 11 सालों में गरीब के घर तक सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है। इस सरकार ने आम जन मानस को जहन में रखकर जनकल्याणकारी योजनाएं तैयार की और उनको अमलीजामा पहनाने का काम किया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी पहचान बनाएंगा।

सभी मिलकर वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करेंगे

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को देर सायं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा व हरियाणा कौशल एवं औद्योगिकी प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में आयोजित इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2025 के समापन समारोह के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 11 सालों में एक नए, मजबूत और सशक्त भारत का उदय हुआ है और अब प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी मिलकर वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करेंगे। 

11 सालों में आमजन मानस का जीवन सरल और सुगम बना

उन्होंने कहा कि 11 सालों में आमजन मानस का जीवन सरल और सुगम बना, भारतमाला के तहत देश को जोड़ने का काम किया गया। इतना ही नहीं भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुआ है और अब आने वाले समय में भारत जल्द ही तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें नंबर पर थी और उस समय की सरकार के कार्यकाल में 11वें नंबर पर होने के बावजूद भी हिचकोले खा रही थी। एक प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक निजी चिकित्सक की हत्या के मामले में दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों की संस्कृति को आत्मसात करने का मौका युवाओं को मिला

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर चल रहे इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक भारत श्रेष्ठ भारत का विज़न नजर आया है। इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों की संस्कृति को आत्मसात करने का मौका युवाओं को मिला है। इस महोत्सव में पहुंचे प्रतिभागियों को कुरुक्षेत्र की पावन धरा से एक अनोखा और अद्भुत ज्ञान मिला है और यह युवा गीता स्थली कुरुक्षेत्र के इतिहास और संस्कृति को अपने अपने प्रदेश में एक ब्रांड एम्बेस्डर बनकर प्रचार और प्रसार करेंगे। इस मौके पर हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम, प्रधान सचिव राजीव रंजन, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी, भाजपा नेता सुभाष कलसाना, भाजपा नेता राहुल राणा आदि उपस्थित थे।

Join The Conversation Opens in a new tab
×