
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 264 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की मंज़ूरी दे दी है । इसके तहत नगर एवं ग्राम अभियोजन विभाग की 91 तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 173 कॉलोनियाँ शामिल है। आज मुख्यमंत्री ने “मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना पंजीकरण पोर्टल” का भी शुभारंभ किया। इस पोर्टल के द्वारा 1 लाख 80 हज़ार रुपये की वार्षिक आय से कम वाले लोग अपना पंजीकरण करवा सकते हैं ।
पहले चरण में 14 शहरों को मिलेगा लाभ
बता दें कि यह मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना की शुरूआत का पहला चरण है जिसमें 14 शहरों के लिए यह शुरू किया गया है । इस योजना में 10 हज़ार प्लॉट योग्य लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे । योजना के तहत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा ये सभी कॉलोनियाँ बनायी जाएंगी जिनमें सारी सुविधाएँ होंगी । प्लॉटों के लिए ज़मीन मुहैया कराने का काम एचएसवीपी का होगा और इसके निर्माण में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।एक-एक मरला के 50 हज़ार प्लॉट और 450 स्क्वायर फ़ीट तक के 50 हज़ार फ़्लैट बनाकर ग़रीब परिवारों को दिए जाएंगे सूत्रों के अनुसार प्लॉट की क़ीमत 1 लाख रुपए जबकि फ़्लैट की क़ीमत 6-8 लाख रुपए तक की हो सकती है।
दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के लाभ
मुख्यमंत्री ने “दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना” के बारे में बात करते हुए बताया कि दुर्घटना में किसी भी सदस्य की मृत्यु होने पर या दिव्यांग होने पर उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। इसी चिंता को दूर करते हुए इस योजना के तहत आर्थिक मदद पहुँचाने का प्रयास किया गया है । इस योजना के तहत 2180 लाभार्थियों के खाते में 84 करोड़ 1 लाख रुपए की राशि जारी की गई है । इस योजना के तहत 1 लाख 80 हज़ार रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार के 6 से 60 वर्ष तक की आयु के सदस्य की मृत्यु या दिव्यांग होने पर उसे सहायता प्रदान की जाती है।
ट्रस्ट बेस्ट रीडिंग मोबाइल ऐप की शुरुआत की
मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट बेस्ट रीडिंग मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया ।इस ऐप का लाभ शुरू में चार ज़िलों को मिलेगा जिनमें पंचकूला, करनाल ,हिसार ,महेंद्रगढ़ शामिल हैं। यह ऐप का पहला चरण है और अभी यह ऐप पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है ।इससे 10 लाख 70 हज़ार बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इस ऐप में ऐसा फ़ीचर है जिसके चलते उपभोक्ता मासिक या द्विमासिक बिल का चयन कर सकेंगे और अपनी रीडिंग दर्ज करने के पश्चात ऑनलाइन बिल का भुगतान कर पाएंगे।
related


इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के समापन पर पहुंचे सीएम सैनी, भाजपा सरकार की 11 साल की उपलब्धियों का किया बखान, विपक्ष पर कसे तीखे तंज

सीईटी के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क रहेगी 12 हजार बसों की व्यवस्था, केवल एडमिट कार्ड दिखाना आवश्यक, पढ़ें विस्तृत ख़बर
.jpg)
CET परीक्षा के मद्देनज़र हरियाणा पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त, परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में लगाई धारा 163 बीएनएस
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश