
हरियाणा सरकार ने अयोध्या के लिए स्पेशल बस सर्विस शुरू कर दी है। आज पहली बस पंचकूला से अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि के लिए रवाना हुई। बता दें कि बस पंचकूला डिपों से हफ़्ते में 3 दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 10 बजे रवाना होगी जो की दिल्ली होते हुए अगले दिन सुबह छह बजे अयोध्या पहुँचेगी। गुरुग्राम बस स्टैंड से भी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। बस सुबह 4 बजे गुरुग्राम बस स्टैंड से पलवल, मथुरा, आगरा, इटावा, लखनऊ एक्सप्रेस, लखनऊ बाराबंकी से होते हुए अयोध्या पहुँचेगी। अगले दिन वापस आने के लिए बस सुबह 5 बजे रवाना होगी।
विधानसभा स्पीकर ने दी हरी झंडी
बस सर्विस की शुरुआत शुक्रवार को पंचकूला से विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने दोपहर 12 बजे हरी झंडी देकर की बस क़रीब 1 बजे अंबाला कैंट पहुँची और यहाँ बस 20 मिनट रुकने के बाद अयोध्या के लिए रवाना हो गई। हालाँकि पहले दिन बस में अयोध्या के लिए कोई भी सवारी नहीं थी , यात्री दिल्ली के अलावा अन्य जगहों पर जाने के लिए बस मे सवार थे।
दो ड्राइवर और कंडक्टर समेत एक इंस्पेक्टर की भी ड्यूटी
पंचकूला से हटाए जाने वाली बस में दो ड्राइवरों के अलावा कंडक्टर और एक इंस्पेक्टर भी मौजूद रहेगा अधिकारियों ने इंस्पेक्टर की ड्यूटी बस में जाने वाले चालकों की सुरक्षा के लिए लगायी हैं। अधिकारियों का कहना है जिस दिन बस चलेगी उस दिन बस में एक सब इंस्पेक्टर या इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी की ड्यूटी रहेगी।
ये रहेगा बस का शेड्यूल
बस पंचकूला से हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को अयोध्या के लिए निकलेगी। अयोध्या से पंचकूला के लिए बस हर मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी और आगे आने वाले समय में शेड्यूल में थोड़ा परिवर्तन संभव है। बस अपने रूट में अंबाला कैंट, करनाल, पानीपत, दिल्ली, सराय कालेख़ां, फ़रीदाबाद, पलवल, मथुरा, आगरा, लखनऊ से होते हुए अयोध्या पहुँचेगी। बस सुबह पंचकूला से दस बजे चलेगी, अंबाला कैंट सुबह साढ़े ग्यारह बजे, करनाल से दोपहर 12:40 बजे,पानीपत से दोपहर डेढ़ बजे, दिल्ली से शाम 4:30 बजे बल्लभगढ़ से शाम 6 बजे, पलवल से शाम साढ़े 6 बजे ,आगरा से रात साढ़े नौ बजे, लखनऊ से सुबह ढाई बजे और इसके बाद अगले दिन सुबह छह बजे बस अयोध्या पहुँचेगी। वापसी में बस अयोध्या से अगले दिन दोपहर 2 बजे पंचकूला के लिए निकलेगी, लखनऊ से शाम 5 बजे के क़रीब, आगरा रात 10 बजे के क़रीब, दिल्ली सुबह 3 बजे पहुँचेगी।
related


इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के समापन पर पहुंचे सीएम सैनी, भाजपा सरकार की 11 साल की उपलब्धियों का किया बखान, विपक्ष पर कसे तीखे तंज

सीईटी के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क रहेगी 12 हजार बसों की व्यवस्था, केवल एडमिट कार्ड दिखाना आवश्यक, पढ़ें विस्तृत ख़बर
.jpg)
CET परीक्षा के मद्देनज़र हरियाणा पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त, परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में लगाई धारा 163 बीएनएस
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश