
13 फ़रवरी को किसान दिल्ली में मार्च करेंगे। फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी के लिए क़ानून बनाने सहित कई माँगो को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाएंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि दिल्ली चलो मार्च में देश भर के 200 से अधिक किसान संगठन हिस्सा लेंगे।
बता दें कि ये संगठन किसान मोर्चा और किसान मज़दूर मोर्चा का हिस्सा है। दल्ले वाल ने यह बल्लेबाजों ने संवाददताओं से बातचीत करते हुए केंद्र पर आरोप लगाया कि एमएसपी की गारंटी तीन कृषि कानूनों को निरस्त करते समय दी थी। किंतु अभी तक सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है। उनका कहना है कि सरकार ऐसा कॉर्पोरेट सेक्टर के दबाव के कारण नहीं कर पा रही है।
जगजीत सिंह का कहना है कि मार्च की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है और इसी के चलते किसान कई स्थानों पर ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं उन्होंने कहा कि ना सिर्फ़ पंजाब बल्कि हरियाणा और अन्य राज्यों से भी किसान मोर्चा में किसानों की भागीदारी दिखेगी बताया जा रहा है कि वह शम्भू काखनोरी और डबवाली बॉर्डर से होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे।
किसान मज़दूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि एमएसपी की गारंटी के अलावा, स्वामीनाथन आयोग के सुझावों को लागू करने, किसानों और खेतीबाड़ी के मज़दूरों के लिए पेंशन, कृषि कर्ज़ की माफ़ी और पुलिस मामलों को वापस लेने और लखीमपुर खिलाड़ी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय की भी माँग करेंगे।
related
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश