
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16 फ़रवरी को रेवाड़ी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। वे रोहतक-महम-हांसी-हिसार के लिए ट्रेन को झंडी दिखाकर उसे रवाना करेंगे। ये रेल लाइन 68.5 किलोमीटर लंबी है। यह रेल लाइन क़रीब 890 करोड़ रुपया की लागत से तैयार हुई है।
रोहतक के डी सी अजय कुमार ने बताया कि रोहतक रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में केंद्रीय बिजली एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्यातिथि रहेंगे। इसके साथ लोकसभा सांसद डॉ अरविंद शर्मा और पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बनकर शामिल होंगे। इस नई रेलवे लाइन में राज्य सरकार की 50% भागीदारी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा हाल ही में बनायी गई पेंशन के लाभार्थियों को भी सम्मानित करेंगे इन लाभार्थियों में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के छहचौवन और दिव्यांग सम्मान भत्ता के चौसठ लाभार्थी शामिल होंगे।
रोहतक और हिसार में पहले कोई सीधा रेल संपर्क उपलब्ध नहीं था। ये दोनों ज़िले रोहतक-भिवानी और भिवानी-हांसी-हिसार रेल लाइन के ज़रिए जुड़े थे। नई रेल लाइन पर 141 छोटे और 6 बड़े पुल बनाए गए हैं। इस रेल योजनाओं से रोहतक,हिसार और भिवानी ज़िले के लोगों को लाभ मिलेगा।
नई रेल योजना के तहत रोहतक और हिसार के बीच सीधा रेल संपर्क हो जाएगा और उसके कारण रोहतक हांसी के बीच की दूरी लगभग 20 किलोमीटर तक घट जाएगी। नई रेल लाइन से इस क्षेत्र में भारतीय रेलवे का नेटवर्क बढ़ेगा। यहाँ के रहने वाले लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी और इसके साथ ही क्षेत्र में कृषि और औद्योगिक विकास होगा। इस नई रेल योजनाओं से यहाँ के के लोगों को रोज़गार के नए अवसर मिलेंगे और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
related
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश