
अभी पिछले कुछ दिनों से लगातार धूप खिलने के बावजूद बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के अधिकांश जिलों में एक बार फिर से मौसम में परिवर्तन होने वाला है। विभाग की ओर से 1 से 3 मार्च को कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने के लगातार आसार बने हुए हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने कल येलो और 2 मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी किया कर दिया है। इस बारिश के साथ कई स्थानों पर ओलावृष्टि के भी आसार बताए गए हैं।
29 फरवरी की रात फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
पश्चिमी विक्षोभ के असर से जहां मंगलवार को प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई थी, वहीं बुधवार को धूप खिलने के साथ -साथ आंशिक बादल छाए रहे वहीं, दोपहर बाद तेज हवाएं शुरू हो गई। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि बुधवार सुबह तक पश्चिमी विक्षोभ आगे गुजर गया है। डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि इसके बाद अब 29 फरवरी की रात एक मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना भी रहेगी
इसके प्रभाव से प्रदेश में 1 से 3 मार्च के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना भी रहेगी। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग ने 1 मार्च को येलो और 2 मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि इस माह 7 से 8 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा। 29 फरवरी की रात सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के लौटने के बाद फिर से ठंड बढ़ेगी और धुंध भी लौटेगी। इस विक्षोभ के तुरंत बाद 5 मार्च को एक और विक्षोभ आएगा, जिससे मौसम परिवर्तनशील रहेगा।
इन जिलों में होगी बारिश
प्रदेश के जिन जिलों में बारिश की संभावना है, उनमें सोनीपत, जींद, झज्जर, महेंद्रगढ़, हिसार, सिरसा और पानीपत जिले शामिल हैं। पूरे दिन बादल छाए रहे, इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। 24 घंटे में दिन में 1.4 डिग्री की कमी दर्ज की गई है। कुरुक्षेत्र में दिन का पारा 18.7 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे कम है। फरीदाबाद में सबसे अधिक 25.9 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई थी। आज मौसम साफ रहेगा। 1 से 3 मार्च के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि की भी संभावना रहेगी।
related

.webp)
30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी HTET की परीक्षा, प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,05,377 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

कलयुगी बेटे ने माँ और भाई पर बरसाई ईंट, माँ की मौत, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
.webp)
कन्हैया हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार, डीएसपी बोले- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश