
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का फिर एक विवादित बयान सामने आया है। एक अप्रैल को उन्होंने गांव फरल में मंच से अपने संबोधन में कहा कि हम एमएलए, एमपी क्यों बनाते हैं, ताकि वो हमारी आवाज उठा सकें। कोई हेमा मालिनी तो हैं नहीं कि चाटने के लिए बनाते हो, कोई फिल्म स्टार तो हैं नहीं। हम तो हेमा मालिनी जी का भी सम्मान करते हैं, क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र जी के यहां शादी की हुई है वह बहू हैं हमारी। ये कोई फिल्म स्टार तो हो सकती हैं। वहीं इस मामले में रणदीप सिंह सुरजेवाला को महिला आयोग की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है। इससे पहले रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आलिया भट्ट को लेकर भी बयान दिया था।
एमएलए, एमपी इसलिए बनाया जाता है ताकि हम जनता की सेवा कर सकें
वहीं इस पर जब रणदीप सुरजेवाला के कैथल कार्यालय के लोगों ने कहा कि वीडियो को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है और जो वीडियो पेश किया गया है वह आधा वीडियो है। इसकी अगली क्लिप में वह कह रहे हैं कि हम हेमा मालिनी जी का भी सम्मान करते हैं, क्योंकि वह धर्मेंद्र जी के यहां ब्याही हैं और हमारी बहू हैं। यह लोग फिल्मों के स्टार हो सकते हैं, लेकिन हम लोगों को एमएलए, एमपी इसलिए बनाया जाता है ताकि हम जनता की सेवा कर सकें। नायब सैनी को भी इसीलिए बनाया गया, मनोहर लाल जी को भी इसीलिए बनाया गया और दूसरे लोगों को भी इसीलिए बनाया गया है।
कोई हेमा मालिनी या धर्मेंद्र हो तो सुशील गुप्ता जी की टाल कर दयाँगे
इसी तरह रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नौ मार्च को भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कैथल किसान भवन में सुशील गुप्ता के साथ एक जनसभा में कहा हमारी कोई मानता नहीं, फिर उसकी टिकट कट गई, तो आपने नए विधायक या सांसद को बनाया तो वो भी कहता है हमारी कोई मानता नहीं... अगर कोई बात ही नहीं मानता तो क्या हम नई शक्ल देखकर चाटने के लिए बनाए हैं। कोई हेमा मालिनी या धर्मेंद्र हो तो सुशील गुप्ता जी की टाल कर दयाँगे। शाहरुख़ ख़ान या आलिया भट्ट आती हो तो फिर गुप्ता जी को भी बोल देंगे कि अबकी बार रहने दो। जब इनकी कोई मानता ही नहीं तो फिर हम इन्हें बनाते ही क्यों है। हम तो मनवाना जानते हैं किसी तरह ही मनवाएँ।
related
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश