
दूसरे चरण के 5 सीटों पर शुक्रवार की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। निर्वाचन आयोग ने मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास के अनुसार, बिहार में शांतिपूर्ण, स्वच्छ और भयमुक्त मतदान के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां भेजी जा रही हैं।
बीजेपी का एक भी उम्मीदवार नहीं
दूसरे दौर के मतदान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एक भी उम्मीदवार नहीं है। एनडीए के घटक दल जनता दल यूनाइटेड ने सभी 5 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के 3 और राष्ट्रीय जनता दल के 2 उम्मीदवार मैदान में हैं।
उम्मीदवारों की संख्या
इन 5 सीटों पर कुल 50 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जिनमें से 47 पुरुष और 3 महिला प्रत्याशी हैं। राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टियों के 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। रजिस्टर्ड पार्टियों के 20 और 16 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी दंगल में शामिल हैं।
सबसे छोटा और सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र
दूसरे चरण में भागलपुर सबसे छोटा संसदीय क्षेत्र है, जो 2,551 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। वहीं, बांका लोकसभा सीट सबसे बड़ा क्षेत्र है, जो 3,026 वर्ग किलोमीटर में फैला है।
मतदाताओं की संख्या
मतदाताओं की संख्या के लिहाज से किशनगंज लोकसभा सीट सबसे छोटी है, जहां 18 लाख 29 हजार 994 मतदाता हैं। दूसरी ओर, भागलपुर में सबसे अधिक 19 लाख 83 हजार 31 मतदाता हैं।
थर्ड जेंडर और महिला मतदाता
दूसरे चरण के मतदान में 93 लाख 96 हजार 298 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 306 थर्ड जेंडर मतदाता और 45 लाख 14 हजार 555 महिला मतदाता शामिल हैं।
विदेशी और युवा मतदाता
विदेशों में रहने वाले केवल 3 मतदाता हैं। 18-19 साल के पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 13 हजार 773 है, जबकि 20-29 साल के मतदाताओं की संख्या 20 लाख 86 हजार 853 है।
मतदान केंद्र और ईवीएम
दूसरे चरण में 9,322 मतदान केंद्रों पर 11,238 ईवीएम का उपयोग किया जाएगा। 11,270 बैलेट यूनिट और 12,447 वीवीवीपैट्स का इस्तेमाल होगा।
ग्रामीण और शहरी मतदान केंद्र
इस चरण में 1,259 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में और 8,063 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। बांका में सबसे कम 49 शहरी मतदान केंद्र हैं, जबकि भागलपुर में 192 शहरी केंद्र हैं।
related


मोदी सरकार ने मूल जनगणना के साथ 'जाति जनगणना' करवाने का किया ऐलान, 2026 में जारी होंगे आंकड़े

लास्ट वार्निंग : 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ दें पाकिस्तानी, गृहमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्री से की बात- कहा सभी पाकिस्तानियों को बाहर निकालें

तीनों आतंकवादियों की जानकारी देने वालों को मिलेगा 20 -20 लाख रुपए का इनाम
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश