
जाट और सिख वोटरों को लुभाने की कोशिश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के सिरसा में चुनावी रैली को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत में ही ताऊ देवीलाल और सरदार छोटूराम को याद किया। उन्होंने कहा, "यह भूमि भारत की राजनीति के पुरोधा देवीलाल की भूमि रही है। उन्होंने अपने सिद्धांतों के कारण पीएम की कुर्सी तक ठुकरा दिया था।" इसके बाद उन्होंने सरदार छोटूराम का भी नाम लिया। सिरसा और हिसार लोकसभा क्षेत्रों में जाट वोटरों की बड़ी संख्या है। योगी ने इन दोनों जाट नेताओं का नाम लेकर जाट वोटरों को लुभाने की कोशिश की। इसके अलावा, उन्होंने राम मंदिर और करतारपुर साहिब का जिक्र करते हुए सिख मतदाताओं को भी रिझाने की कोशिश की।
कांग्रेस पर विरासत टैक्स का आरोप
योगी ने कांग्रेस पर विरासत टैक्स लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "पहले ये कहते थे कि हिंदुस्तान के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का है। अब इनके ऊपर एक और भूत सवार हो गया है, इन्होंने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि वह अब विरासत टैक्स लगाएंगे। यानी आपके दादा-परदादा की संपत्ति को सरकार ले लेगी और बाद में ये मुसलमानों को बांट देंगे।" विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप योगी ने विपक्षी गठबंधन 'इंडी गठबंधन' पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "दूसरी तरफ इंडी गठबंधन के लोग झूठ और भ्रामक खबरें फैला रहे हैं।" उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने विकास, गरीब कल्याण, देश की सुरक्षा और आतंकवाद पर काबू पाया है। साथ ही राम मंदिर का निर्माण भी शुरू हो गया है।
सबके विकास की बात कही
योगी ने कहा, "मोदी ने जो ये किया है, उसमें कोई भेदभाव है क्या। सबका साथ सबका विकास की बात मोदी ने की। हमने तुष्टिकरण पर नहीं, संतुष्टिकरण पर काम किया है।" उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों तक राशन पहुंचाया है, जबकि पाकिस्तान भूखा मर रहा है। योगी ने दावा किया कि मोदी सरकार में समग्र विकास हुआ है। उन्होंने कहा, "आज विदेशों में भारत की बातें होती हैं, पहले आतंकवाद खुले आम था, गरीबों के कल्याण के लिए कोई योजना नहीं थी, बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। लेकिन जब से मोदी आए हैं तब से भारत की तकदीर और तस्वीर दोनों की बदल गई हैं।"
नए भारत का दावा
योगी ने कहा, "ये नया भारत है। आज एक पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है कि मैंने नहीं किया। जब ताकत होती है तो हर व्यक्ति शांत और सौहार्द के लिए आपके सामने झुकता है।" उन्होंने दावा किया कि देश के अंदर मोदी नाम की सुनामी बन चुकी है और चारों ओर एक ही नारा गूंज रहा है- 'फिर एक बार मोदी सरकार', 'तीसरी बार मोदी सरकार' और 'अबकी बार चार सौ पार'।
कांग्रेस पर निशाना- कांग्रेस पर औरंगजेब का भूत सवार
योगी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "जब हम 400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस को चक्कर आने लगते हैं। कांग्रेस को सत्ता में आने की इतनी जल्दी थी कि ये करतारपुर को ही भूल गए। जब मोदी आए तो उन्होंने करतारपुर को कॉरिडोर बनाने का काम किया।" योगी ने कांग्रेस पर औरंगजेब का भूत सवार होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "आपने औरंगजेब का नाम सुना होगा, मुसलमान भी ये नाम नहीं रखता। इसने सत्ता के लिए अपने पूरे परिवार को मार दिया। अब औरंगजेब का भूत कांग्रेस में आ गया है। इसलिए ये विरासत टैक्स के रूप में जजिया लगाने जा रहे हैं।"
योगी ने जनता से अपील की कि वे मोदी को फिर से जिताएं। उन्होंने कहा, "मेरी बात सुनो, आपने मेरे सामने संकल्प लिया है, दो काम करने हैं, आपको हर रोज पांच व्यक्तियों के यहां जाना है। यही कहना है कि मोदी को जिताना है। इसके बाद चुनाव के दिन इन्ही 25 घरों को वोट डालने के लिए भी लेकर आना होगा।"
विवाद जारी
योगी के इन बयानों पर विवाद जारी है। विपक्षी दल इन्हें धर्म और जाति के आधार पर वोट बांटने की कोशिश बता रहे हैं। वहीं, भाजपा का कहना है कि योगी ने सिर्फ सच्चाई बयां की है। चुनाव आयोग से भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की जा रही है। इस प्रकार, योगी के विवादित बयानों ने सियासी गलियारों में गरमागरमी ला दी है। अब देखना होगा कि इनका वोटरों पर क्या असर पड़ता है।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश