
हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी पार्टी की मजबूत स्थिति का दावा किया है। उन्होंने हिसार जिले की उकलाना विधानसभा में 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान के तहत निकाली गई पदयात्रा के बाद पत्रकारों से बातचीत में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सफलता
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस को सबसे ज्यादा वोट मिले। उन्होंने इसका श्रेय अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को दिया। उन्होंने कहा, "29 राज्यों में सबसे ज्यादा हरियाणा में मत प्रतिशत कांग्रेस को मिला। प्रदेश की कमान उदयभान और हुड्डा जी के हाथों में सौंपी, तभी देश में सबसे ज्यादा वोट आई।"
विधानसभा चुनाव की तैयारी
दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में 90 सीटों के लिए 2000 से ज्यादा आवेदन आए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी जीतने वाले और टिकाऊ उम्मीदवारों को ही टिकट देगी। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है और बहुत से नेता और कार्यकर्ता मानते हैं कि वे चुनाव जीतने में सक्षम हैं।
जजपा और इनेलो पर हमला
दीपेंद्र हुड्डा ने जजपा और इनेलो को वोट काटू पार्टियां बताया। उन्होंने कहा, "जजपा और इनेलो वोट काटू पार्टियां हैं। जनता इनकी असलियत जान चुकी है। लोकसभा चुनाव में इनका क्या हाल हुआ सबको पता है। जजपा और इनेलो का मुकाबला अगर किसी से है तो नोटा के साथ है।"
भाजपा पर आरोप
दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर हारने के डर से घोषणाएं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "भाजपा चुनाव में हारते देख घोषणाएं कर रही है। 10 साल 1100 का सिलेंडर बेच कर एक महीने के लिए 500 रुपए में दे रही है, यह जनता देख रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा से लोग दुखी हैं और इसलिए कांग्रेस की जीत पक्की है। विनेश फोगाट मामले पर टिप्पणी
दीपेंद्र हुड्डा ने पहलवान विनेश फोगाट के मामले पर भी टिप्पणी की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के बयान की टाइमिंग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विनेश के फैसले पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में सुनवाई से एक दिन पहले IOC का यह कहना कि उनकी कोई भूमिका नहीं थी, दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी टाइमिंग गलत है।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश