
हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैथल में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने अधिकारियों को जनता की शिकायतों का समय पर समाधान करने और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में 13 शिकायतों की सुनवाई हुई, जिनमें 9 नई और 4 पुरानी शामिल थीं।
इनमें से 7 का मौके पर निपटारा किया गया, जबकि 6 को अगली बैठक तक लंबित रखा गया। मंत्री विज ने विभिन्न मामलों में अधिकारियों से कार्यवाही की प्रगति पूछी और समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जमीन विवाद, ड्रेन सफाई, पाइपलाइन बिछाने, प्लॉट विवाद, नाबालिग शोषण और पेयजल सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की गई। कुछ मामलों में जांच लंबित होने के कारण अगली बैठक तक समाधान का समय दिया गया।
दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
एक शिकायत में भगत सिंह कॉलोनी में गंदे पानी की समस्या पर संबंधित विभागों पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए एफआईआर के निर्देश दिए गए। वहीं, सीवन में मकान क्षति के मामले में लापरवाही की जांच के आदेश दिए गए। एक अन्य मामले में सीवन निवासी की फसल रिकॉर्ड गड़बड़ी को सुधारने के बाद दोषी सीएससी संचालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बिजली विभाग की वजह से होने वाले नुकसान के संबंध में नियम बनाए जाएंगे
बिजली विभाग में फील्ड के कर्मचारी क्लेरिकल कार्य कर रहे हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘मेरे संज्ञान में इस प्रकार की कोई बात नहीं थी मैं इस पर जरूर गौर करूंगा’’। हाई टेंशन की तारों की वजह से होने वाली मौतों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने पहली ही मीटिंग में कहा था कि डिपार्टमेंट की लापरवाही की वजह से कोई नुकसान होता है तो उसकी भरपाई होनी चाहिए और इस बारे में नियम बनाये जाने चाहिए। मैंने पहली ही मीटिंग में यह आदेश दिए हैं’’।
हाई टेंशन तारों के नीचे कॉलोनियां कट जाना भी एक बहुत ही गंभीर मुद्दा
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, ‘‘पूरे राज्य के जितने भी ट्रांसफार्मर हैं उनकी क्षमता और लोड कितना है अगर अंडर लोड है तो उनको अपग्रेड करने के आदेश उनके द्वारा दिए गए हैं। इसी प्रकार, जो तारे लगी हुई है व उनकी क्षमता कितनी है, को अपग्रेड करने के संबंध में भी डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और यह एक बड़ा काम है जिस पर समय लगेगा’’।
हाई टेंशन तारों के नीचे कॉलोनियों के कट जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हाई टेंशन तारों के नीचे कॉलोनियां कट जाना भी एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है और कालोनी काटने वाले व्यक्ति लोगों को फंसा कर अपने आप को निकाल लेते हैं और फिर वहां पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस संबंध में भी सोचा जाएगा और कोई ना कोई निर्णय लिया जाएगा’’।
कागजी कार्रवाई से आगे बढ़कर जनता को असली राहत दें
मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री अनिल विज ने बताया कि बैठक में सभी शिकायतों पर कार्रवाई की गई है और अधिकारियों से कहा गया है कि कागजी कार्रवाई से आगे बढ़कर जनता को असली राहत दें। हाईटेंशन तारों से नुकसान पर उन्होंने नियम बनाकर मुआवजा देने और अंडरलोड ट्रांसफार्मर अपग्रेड करने के निर्देश दिए।
किसानों के मुद्दे पर विज ने कहा कि उच्च न्यायालय ने समिति बनाई है जो इस पर काम कर रही है। वन नेशन वन इलेक्शन को उन्होंने देश के विकास के लिए जरूरी बताया और कहा कि इसे आजादी के तुरंत बाद लागू करना चाहिए था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की योजना की सराहना की। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें घर बैठा दिया है।
बार-बार चुनाव होने और आचार संहिता लगने से बार-बार रुकते हैं विकास कार्य
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ देश को बहुत ही आगे ले जाने वाला निर्णय है, जबकि यह निर्णय आजाद होने के तुरंत बाद लिया जाना चाहिए था लेकिन जो सरकार बनी उनके एजेंडे में यह मुद्दे नहीं थे। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रवादी सोच के तहत देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं।
देश में बार-बार चुनाव होने और आचार संहिता लगने से बार-बार विकास कार्य रुकते हैं। अभी पहले लोकसभा का चुनाव हुआ तब काम रुके हुए थे, फिर विधानसभा का चुनाव हुआ पब्लिक के सारे काम रुके थे। फिर महाराष्ट्र का चुनाव हुआ और जब दिल्ली का चुनाव आने वाला है। इससे सारा साल सिर्फ और सिर्फ चुनाव चलते रहते हैं विकास का काम कोई नहीं हो पाता है इसलिए यह बहुत ही अच्छा कदम है और देश के 140 करोड़ लोगों को इसका स्वागत करना चाहिए’’।
लोगों ने घर बिठा दिया
हुड्डा पिता-पुत्र द्वारा कहा गया है कि वे पार्टी को मजबूत करने के लिए फील्ड में उतरेंगे, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ठीक है लगे रहे 5 साल तक, कुछ भी करें लेकिन लोगों ने घर बिठा दिया। जबकि यह रोज रात को सीएम बनाकर सोते थे, डिपार्टमेंट बांटकर सोते थे यहां तक की अधिकारियों को जिले भी बांट दिए थे व डिपार्टमेंट भी बांट दिए थे। परंतु जनता जनार्दन है जनता जानती है या अनिल भी जानता था कि बीजेपी की सरकार आएगी’’।
हुड्डा की असली जगह जेल में है के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिल्कुल यह सही है क्योंकि जो उनके ऊपर कोर्ट के मामले चल रहे हैं मैंने उनका थोड़ा-बहुत अध्ययन किया हुआ है और जितनी मेरी समझ और जानकारी है उसके तहत वे जरूर जेल की हवा खाएंगे। अब कब खाएंगे कितनी खाएंगे, कहां खाएंगे इसका फैसला माननीय अदालत करेगी’’। उन्होंने चालान कर दिया और 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगा दिया है। जबकि ना जुर्माना दिया गया है और ना ही कोई कार्रवाई की गई है। कानून में प्रावधान है कि उसकी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए’’।
मीटिंग हाल के बाहर रुके हुए लोगों से मिले
ऊर्जा मंत्री, दिए निर्देश आज की जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान मिलने वाले लोगों का बाहर तांता लगा हुआ था, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘मैंने आते ही कह दिया कि जितने भी लोग बाहर हैं मैं उन सबसे मिलूंगा’’। समिति की बैठक के उपरांत विज ने मीटिंग हाल के बाहर रोके हुए लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के संबंध में संबंधित को निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक सतपाल जांबा, विधायक देवेंद्र हंस, डीसी प्रीति, एसपी राजेश कालिया के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश