
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हिमाचल प्रदेश के संसदीय क्षेत्र हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर उनके गांव चौटाला पहुंचे और परिवार व प्रदेश की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। चौटाला एक बड़े कद के राजनेता थे इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने ओपी चौटाला की खूब तारीफ की और अपने पिता से साथ उनके संबंध का ज़िक्र किया।
पार्टी की सीमाओं से परे जाकर देश और जनता के लिए काम किया
अनुराग सिंह ठाकुर में बताया कि मेरे पिता श्री प्रेम कुमार धूमल के साथ उनके संबंध बेहद अच्छे और सहयोगपूर्ण रहे। उन्होंने हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने के लिए आपसी संवाद और सहयोग का रास्ता चुना। राजनीति व समाज सेवा के क्षेत्र में चौटाला जी का महत्वपूर्ण योगदान सदा स्मरणीय रहेगा। अनुराग ने आगे कहा कि चौटाला जी ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी और उन्होंने न जनहित में सदा बड़े दिल की राजनीति की। वो ऐसे नेता थे, जिन्होंने पार्टी की सीमाओं से परे जाकर देश और जनता के लिए काम किया। दिवंगत ओम प्रकाश चौटाला एक बड़े कद के राजनेता थे।
हिमाचल को दिया सहयोग
अनुराग सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि चौटाला जी बड़े दिल के व्यक्ति थे और अगर अतीत के पन्नों में झांके तो उन्होंने कई अवसरों पर हिमाचल की बड़ी मदद की थी। पूर्व में धूमल जी की सरकार के समय जब टांडा में नया मेडिकल कॉलेज तो खुला मगर एक विषय के डॉक्टर व विशेषज्ञ तब तक यहाँ नहीं थे, पता चला कि हरियाणा में थे। धूमल जी के एक निवेदन पर चौटाला जी ने तुरंत ही विशेषज्ञ को हरियाणा से रिलीव करके हिमाचल भेज दिया। दूसरी घटना याद आती है कि धूमल जी के ही कार्यकाल में हरियाणा के परिवहन मंत्री का हिमाचल का दौरा लगा।
हिमाचल परिवहन के लिए सिर्फ़ बसों पर निर्भर है ऐसे में यह कटौती ना की जाए
अधिकारी ने घबरा कर धूमल जी को बताया कि हिमाचल की बसें हरियाणा में ज़्यादा चलती हैं, जबकि हरियाणा की बसें हिमाचल में कम चलती हैं तो ऐसे में समता के आधार पर हरियाणा में हिमाचल की बसों की संख्या में कटौती हो सकती है। धूमल जी ने चौटाला जी से निवेदन किया कि हरियाणा में रेल, बस वी हवाई तीनों सेवाएँ हैं जबकि हिमाचल परिवहन के लिए सिर्फ़ बसों पर निर्भर है ऐसे में यह कटौती ना की जाए। चौटाला जी ने धूमल जी के निवेदन को को तुरंत सहर्ष स्वीकारा और आश्वासन दिया कि हरियाणा के परिवहन मंत्री इस कटौती के विषय में हिमाचल से कोई बात नहीं करेंगे। यह चौटाला जी का धूमल से परम आत्मीयता, हिमाचल के प्रति प्रेम व जन नेता होने का प्रमाण था।
पंजाब सरकार ने किसानों के लिए क्या किया ये बताएं
वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने के आरोप लगाए। अनुराग ठाकुर ने कहा कांग्रेस के द्वारा ही बनाए गए थे नियम, अब उन्हीं का विरोध कर रही है कांग्रेस। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ही सरकार में निर्णय लिया गया था कि कहां पर संस्कार होंगे।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी को याद होना चाहिए कि आपके परिवार ने ही स्वर्गीय नरसिम्हा राव अंतिम संस्कार दिल्ली में नहीं होने दिया था। किसान आंदोलन को लेकर अनुराग ठाकुर ने पंजाब सरकार और अरविंद केजरीवाल को चैलेंज दिया, कहा पंजाब सरकार ने किसानों के लिए क्या किया ये बताएं। किसानों के हितों के लिए जो फैसले बीजेपी सरकार ने लिए है वह किसी भी सरकार ने नहीं लिए। किसान आंदोलन को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में कहीं भी किसान आंदोलन नहीं है।
दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा की जीत का दावा
वहीं दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा की जीत का दावा भी अनुराग ठाकुर ने किया। कहा दिल्ली में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दे पा रहे हैं अरविंद केजरीवाल। आम आदमी की सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार साबित हुई। यह ऐसी भ्रष्ट सरकार है, जिसमें मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्री तक जेल जाने को मजबूर हुए हैं और जनता अब उनकी हकीकत जान चुकी है।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश