
प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव मिशन-10 के मद्देनजर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने दो दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के साथ लंबी बैठक की, वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उन्होंने शुक्रवार सुबह मिशन-10 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहर लगवाई। बुधवार और गुरुवार को मुख्यमंत्री ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब और प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी के साथ बैठक की। साथ ही माइक्रो लेवल पर हरियाणा की एक-एक लोकसभा सीट पर मंथन किया।
जातीय समीकरणों के साथ ही संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा
जातीय समीकरणों के साथ ही संभावित उम्मीदवारों के नाम पर लंबी बातचीत की। इस चर्चा के बाद गृहमंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ लोकसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की। गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री को इन संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर अपना मार्गदर्शन दिया। इस मार्गदर्शन के मुताबिक़ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार सुबह एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने मिशन 10 में विजय के लिए दी शुभकामनाएं
शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और सबसे पहले प्रधानमंत्री को अयोध्या में बालक राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभकामनाएं दी।तत्पश्चात मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अगले कुछ दिनों में भाजपा में शामिल होने वाले दूसरे दलों के प्रमुख नेताओं के नामों को लेकर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मिशन 10 में विजय होने के लिए शुभकामनाएं देते हुए धरातल पर काम करने को कहा।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश