
प्रदेश उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार देर रात सोनीपत के बरोदा हलके के गांव बिलबिलान में आयोजित एक जनसभा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बीरेंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीरेंद्र सिंह भाजपा में रहने और न रहने को लेकर बार-बार तारीख पर तारीख दिए जा रहे हैं। वह पहले तय कर ले कि भाजपा में रहेंगे या नहीं। वहीं उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ईडी के सामने जाने से उनकी गतिविधियां साफ दिखती हैं कि वह कमजोर हैं। उनकी फ्रस्ट्रेशन दिन प्रतिदिन दिखाई देनी शुरू हो गई है। इतना ही नहीं इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा को दोबारा चुनाव लड़वा लें, वह लोकसभा चुनाव से पहले ही भाग जाएगा। चौटाला ने कहा कि आप देख लेना कि वह कहेंगे मैं टिकट नहीं मांगूंगा।
मेहनत करना ताउ देवीलाल ने सिखाया
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि संगठन मजबूती को लेकर बूथ योद्धा का 70 फीसदी कार्य युवाओं ने संभाला है और उसे पूरा करके दिखाया है। जजपा पार्टी वर्ष 2024 में भी पहले की तरह सत्ता में आने के लिए प्रयास करेगी। उन्हें मेहनत करना ताउ देवीलाल ने सिखाया है। एक-एक कार्यकर्ता कार्य के लिए समर्पित भी है। गोहाना में वेस्टर्न बाईपास को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गोहाना में जल्द ही रोहतक बाईपास को नए जींद हाईवे से जोड़ा जाएगा। इसके बाद गोहाना तीनों तरफ से कनेक्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार डीपीआर बना रही है। फिजिबिलिटी स्टडी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरा बाइपास नहीं बनाया जाएगा।
सभी मिलकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे
वर्ष 2024 के लोकसभा के चुनाव पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी एनडीए के साथ जुड़ी हैं और वह अलग नहीं हुए हैं। सभी मिलकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में गठबंधन में भी कोऑर्डिनेटरस की जरूरत पड़ेगी, इसीलिए उन्होंने प्रभारी और सह प्रभारियों को नियुक्त किया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वरिष्ठ साथियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो बूथ लेवल से मैनेजमेंट का कार्य पूरी तरह से संभालेंगे। लोकसभा की टीम के साथ कोआर्डिनेशन रखा जाएगा।
हुड्डा के वर्ष 2024 के चुनाव में जीत दर्ज करने के दावे पर भी कटाक्ष
वहीं दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के वर्ष 2024 के चुनाव में जीत दर्ज करने के दावे पर भी कटाक्ष किया है। उनका कहना है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की फ्रस्ट्रेशन दिन-प्रतिदिन दिखाई देनी शुरू हो गई है। पिछले दिनों जिस प्रकार की बातें भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की हैं। ईडी के सामने जाने से उनकी गतिविधियां दिखती हैं कि वह कमजोर है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आगामी दिनों में उनके सामने जो एसआरके गुट है, कांग्रेस उनको भाव देने का काम करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह भाजपा में रहने और न रहने को लेकर बार-बार तारीख पर तारीख दिए जा रहे हैं। भाजपा में रहने के लिए वह पहले तय कर ले कि रहेंगे या नहीं।
सभी रोड हो जाएंगे फाटक मुक्त
सड़क से रेलवे फाटक मुक्त करने को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सेकंड और थर्ड फ्लाईओवर का कार्य कंप्लीट हो चुका है। कार्य को लेकर सरकार की तरफ से अप्रूवल रेलवे को भेजी जा चुकी है। रेलवे की तरफ से ड्राइंग आते ही टेंडर देने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रदेश में एमडीआर, ओडिआर और स्टेट हाईवे को फाटक मुक्त कर दिया जाएगा। इस वर्ष में सभी के टेंडर पूरे हो जाएंगे और अगले वर्ष सभी रोड फाटक मुक्त हो जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को लेकर उन्होंने कहा कि अधिकतर ग्रामीण एरिया मार्केट कमेटी के अंदर आता है। किसान आंदोलन के बाद मार्केट कमेटी के पास फंड की कटौती की गई थी। मार्केट कमेटी को 2 प्रतिशत की बजाय आधा प्रतिशत मिलता था। अब नाबार्ड से लोन आया है। वहीं मार्केट कमेटी के अंतर्गत इंटरनल सड़क कम मेंटेनेंस का कार्य जिला परिषद के सुपुर्द कर दिया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सोनीपत जिले की चार विधानसभा में कांग्रेस के विधायक हैं। जजपा चारों सीटों पर मजबूती से चल रही है। संगठन का कार्य सोनीपत जिले की 6 विधानसभा सीटों पर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले लोकसभा का चुनाव है। संगठन अपना काम मजबूती से करके दिखाएंगे।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश