
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रदेश सुरक्षा को लेकर दिए बयान पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वो अपनी सुरक्षा कर लें, प्रदेश की क्या सुरक्षा करेंगे। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराध को काबू करने में मौजूदा सरकार नाकामयाब साबित हुई है। हरियाणा में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तो बदमाशों का सफाया कर दिया जाएगा और ऐसा वह वर्ष 2005 में करके भी दिखा चुके हैं। यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जिला रोहतक के कस्बा सांपला में सीताराम हलवाई पर हुई फायरिंग के बाद उनका हालचाल जानने के लिए पहुंचे तो उस वक्त पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने सीताराम को आश्वासन दिया कि वह हर मुसीबत में उनके साथ खड़े हैं। इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिस तरह की आपराधिक घटनाएं पूरे प्रदेश में हो रही हैं, उससे प्रदेश की कानून व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल उठता है।
बदमाशों की शरणस्थली बना प्रदेश
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वर्ष 2005 में जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी थी तो बदमाश प्रदेश छोड़कर भाग गए थे, लेकिन आज हरियाणा प्रदेश बदमाशों की शरणस्थली बना हुआ है। उन्होंने कहा कि आगे भी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश से बदमाशों का सफाया किया जाएगा और प्रदेश की जनता को एक सुरक्षित माहौल दिया जाएगा।
यह सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित रह गई
रेवाड़ी में 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एम्स की आधारशिला रखने की घोषणा पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित रह गई है। पत्रकारों के साथ बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार को 9 साल में एम्स की याद नहीं आई। अब आधारशिला रखी जाएगी तो कब जाकर एम्स तैयार होगा। अच्छा है प्रदेश का विकास हो, लेकिन सरकार ने 9 साल बाद जागने का काम किया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के बजट से उन्हें कोई उम्मीदें नहीं है। यह केवल कर्ज बढ़ाने का काम करेंगे, क्योंकि यह सरकार नॉन परफॉर्मिंग सरकार है।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश