
हरियाणा ईडी के टीम ने भाजपा नेता संदीप के शाहाबाद स्थित आवास व गांव यारा स्थित फैक्ट्री पर अचानक दस्तक दी थी। शुक्रवार रात करीब 12 बजे तक यह कार्रवाई जारी रही, जिस दौरान सुरक्षा भी कड़ी रखी गई। कुरुक्षेत्र में भाजपा नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग के ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार आधी रात को अपनी कार्रवाई पूरी की, जिसके बाद टीम लौट गई।
टीम को क्या बरामद हुआ, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया
जांच के दौरान टीम को क्या बरामद हुआ, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि टीम अपने साथ कुछ दस्तावेज व तीन से चार सूटकेस लेकर गई है। आशंका जताई जा रही है कि इनमें नकदी थी। वीरवार को दोपहर के करीब टीम संदीप के शाहाबाद स्थित आवास व गांव यारा स्थित फैक्ट्री पर अचानक दस्तक दी थी। इनके साथ ही उनके दूसरी जगहों पर स्थित ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई।
संदीप व उसके परिवार के लोग घर पर नहीं थे
शुक्रवार रात करीब 12 बजे तक यह कार्रवाई जारी रही, जिस दौरान सुरक्षा भी कड़ी रखी गई। किसी को आवास व फैक्ट्री में आने-जाने नहीं दिया गया। यह भी बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान संदीप व उसके परिवार के लोग घर पर नहीं थे और टीम को भी पीछे के दरवाजे ही प्रवेश करना पड़ा था। वहीं पूरे परिवार के मोबाइल भी बंद रहे जबकि संदीप गर्ग के टीम जान के बाद भी संपर्क नहीं हो पा रहा।
related
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश