
हरियाणा के रोहतक में बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के कार्यक्रम के संचालकों पर पुलिस ने FIR दर्ज कर दी है। मलाइका अरोड़ा 7 अप्रैल को एक शोरूम का उद्घाटन करने पहुंची थीं। जिसके कारण रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। वहीं बिना अनुमति कार्यक्रम का टेंट लगाया गया था। इसके बाद सिविल लाइन थाना में यह कार्रवाई की गई है।
ट्रैफिक पुलिस के ASI राजेश कुमार ने शिकायत दी है। उनकी ड्यूटी बजरंग भवन फाटक से अंबेडकर चौक पुरानी आईटीआई व नया बस अड्डा रोड पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगी हुई थी। जब वे ट्रैफिक व्यवस्था के लिए गश्त पर थे, तो देखा कि बजरंग भवन फाटक से पहले झंग कालोनी में एक ज्वैलर्स का शोरूम बना है। रोहतक पहुंचने पर मलाइका अरोड़ा का फूलों से स्वागत किया गया। राजेश कुमार ने बताया कि शोरूम के सामने सड़क के किनारे पर टेंट लगा हुआ था। जिसके संचालकों को बार-बार सड़क से टेंट हटाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने बार-बार कहने पर भी टेंट नहीं हटाया।
टेंट लगने से सड़क पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को आमजन को सड़क पर चलने में परेशानी हो रही थी। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को ज्वैलर्स के शोरूम के उद्घाटन समारोह में फिल्म अभिनेत्री मलाईका अरोड़ा को आमंत्रित किया हुआ था। जिसके आने पर सड़क पर शोरूम के सामने काफी भीड़ हो गई, जिससे सड़क पर लोगों को काफी परेशानी हुई।
शोरूम संचालकों ने बगैर प्रशासनिक अधिकारियों की अनुमति लिए शोरूम के सामने उद्घाटन समारोह का आयोजन करके आमजन को परेशान किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि रोड पर बिना अनुमति आयोजन करने व ट्रैफिक व्यवस्था में बाधा पहुंचाने की शिकायत मिली। शिकायत के आधार पर शोरूम संचालकों राकेश गोयल, राजेश बत्रा और अमित बत्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनके खिलाफ IPC की धारा 283 लगाई गई है। केस दर्ज करके जांच की जा रही है।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश