
हरियाणा के हिसार में आदमपुर की विजय संकल्प रैली में कुलदीप बिश्नोई और उनके विधायक बेटे भव्य बिश्नोई ने पहली बार भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला के प्रचार में हिस्सा लिया। पहले वे टिकट न मिलने के बाद नाराज होकर घर बैठे रहे थे।
रैली में कुलदीप बिश्नोई ने हाथ जोड़कर आदमपुर की जनता से अपील की कि वे किसी से नाराजगी नहीं रखें और रणजीत चौटाला को वोट दें। उन्होंने कहा, "मेरी लाज रखना। रणजीत चौटाला के लिए आप सबसे वोट करने की अपील करता हूं। भव्य से ज्यादा वोट रणजीत को देना।"
इससे पहले भव्य बिश्नोई ने मंच पर पहुंचकर अपने पिता कुलदीप बिश्नोई के पैर छुए। रणजीत चौटाला ने कहा कि वह सबसे पहला काम भव्य बिश्नोई के क्षेत्र आदमपुर का विकास करेंगे। कुलदीप बिश्नोई ने रैली में कहा कि उनके पिता चौधरी भजनलाल ने 56 साल पहले आदमपुर से विधायक का चुनाव जीता था। उन्होंने कहा, "हमारा कैसा भी समय आया, अच्छा या बुरा, आदमपुर की जनता ने हमेशा साथ दिया। हम यहां से 5 उपचुनाव जीत चुके हैं।"
हिसार से कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश के बारे में कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि उनके पास कोई वोट नहीं है। उन्होंने कहा, "वह थोथा चना, बाजे घना है। लोग कांग्रेस की 10 साल की सरकार के शासन को न भूलें।" इस मौके पर मौजूद रहे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि कांग्रेस गरीबी दूर करने का दावा कर रही है, लेकिन भाजपा ने 20 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। उन्होंने कहा, "आप कांग्रेस को वोट की चोट से खत्म कर दो।"
कुलदीप बिश्नोई हिसार लोकसभा सीट से खुद के लिए भाजपा टिकट चाहते थे। लेकिन पार्टी ने रणजीत चौटाला को उम्मीदवार बनाया। इसके बाद कुलदीप की नाराजगी देखी गई। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा था कि समर्थकों में मायूसी है। वह रणजीत के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में भी नहीं गए थे। बाद में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और सीएम नायब सिंह सैनी ने कुलदीप से मुलाकात की। इसके बाद भाजपा ने भव्य बिश्नोई को यूथ विंग का प्रदेश प्रभारी भी बनाया।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश