
हरियाणा की राजनीति में आज एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पानीपत की पूर्व भाजपा विधायक रोहिता रेवड़ी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस का हाथ थाम लिया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की अगुवाई में कांग्रेस में शामिल हो गईं।
इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रोहिता रेवड़ी के कांग्रेस में आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण हर वर्ग नाराज है और कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करने जा रही है।
वहीं, उदयभान ने रोहिता रेवड़ी का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें कांग्रेस में उचित सम्मान दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि रोहिता किसी शर्त पर नहीं बल्कि अपनी इच्छा से कांग्रेस में शामिल हुई हैं।
बता दें कि रोहिता रेवड़ी ने अपना इस्तीफा हाथ से लिखकर भेजा था। उन्होंने निजी कारणों से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बात कही थी। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देर रात फोन करके उन्हें मनाने की कोशिश की थी, लेकिन रोहिता ने कहा कि अब देर हो चुकी है।
रोहिता रेवड़ी वर्ष 2014 में भाजपा की टिकट से पानीपत शहरी सीट से विधायक चुनी गई थीं। लेकिन 2019 में उनका टिकट काट दिया गया था। इसके बाद से वह पार्टी से नाराज चल रही थीं और किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही थीं। उनके कांग्रेस में आने के पीछे यह भी एक कारण बताया जा रहा है कि हाल ही में जब मुख्यमंत्री बदले गए तो भी उनसे कोई बात नहीं की गई।
रोहिता रेवड़ी के इस कदम से हरियाणा की राजनीति में भूचाल आ गया है। भाजपा को बड़ा झटका लगा है, जबकि कांग्रेस को मजबूती मिली है। यह सब आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश