
प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान में जोर-शोर से लगे हैं। प्रत्याशी अपने वोटरों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के रोहतक लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद शर्मा ने रोहतक के रेलवे रोड और शौरी मार्केट में डोर-टू-डोर प्रचार किया।
इस दौरान डॉ. शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा लूट, झूठ और फुट की राजनीति की है। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल किया, "अगर उनके शासनकाल में इतने अच्छे काम हुए थे, तो 2014 में विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को सिर्फ 15 सीटें ही क्यों मिलीं?"
डॉ. शर्मा ने आगे कहा, "लोग इनकी कार्यशैली को समझ चुके हैं। इन्होंने अपने शासनकाल में किसानों की जमीन को कौड़ियों में खरीद कर ऊंचे दामों पर बिल्डरों को सौंप दिया था।" उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, "दूसरी तरफ लोग प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों को समझ चुके हैं, जो रोहतक में दूसरी बार कमल का फूल खिलाएंगे, इसलिए नतीजा साफ है।"
डॉ. शर्मा ने दावा किया कि कोसली क्षेत्र में 2019 में बीजेपी को लगभग 75,000 वोटों की लीड मिली थी, लेकिन इस बार उन्हें एक लाख से ज्यादा की लीड मिलने जा रही है। उन्होंने कहा, "क्योंकि कोसली में देशभक्त लोग हैं और वो उनके साथ नहीं बल्कि मोदी के साथ हैं।"
अपने दावों को मजबूत करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने हर वर्ग के उत्थान और विकास के लिए काम किया है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने झूठ बोलकर, लोगों को गुमराह कर और भय का वातावरण बनाकर हरियाणा में वोट लेने की कोशिश की है। लेकिन अब लोग इनकी चाल में आने वाले नहीं हैं।"
इस प्रकार, डॉ. अरविंद शर्मा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर लूट, झूठ और भय का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि रोहतक में इस बार भी बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी।
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश