
गठबंधन पर बरसे अमित शाह
करनाल में आयोजित भाजपा की 'विजय संकल्प रैली' में गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन घमंडिया है और इसमें न तो कोई नेता है, न ही कोई नीति। आगे बोलते हुए श्री शाह ने कहा, "जब इन गठबंधन वालों से पूछा जाता है कि आपका पीएम कौन होगा, तो जवाब मिलता है कि हम एक-एक करके 5 पीएम बनाएंगे। अब राहुल गांधी को कौन समझाए कि ये परचून की दुकान नहीं है, 130 करोड़ लोगों का देश है।"
पीओके पर दोहराई अपनी बात
गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर अपनी सख्त रुख को दोहराया। उन्होंने कहा, "मैं राहुल बाबा को यह कहना चाहता हूं कि पीओके भारत का है और रहेगा, हम इसको लेकर रहेंगे।" साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को सिर्फ एक पैराग्राफ भेजा था, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाकोट एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।
मनोहर और सैनी की तारीफ
अपने संबोधन के दौरान गृहमंत्री ने भाजपा के लोकसभा और विधानसभा उम्मीदवारों की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने हरियाणा को 10 साल में विकसित राज्य बनाने का काम किया है। वहीं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि वे देखने में सौम्य लगते हैं, लेकिन जब जनता की लड़ाई की बात आती है तो वह मजबूती से जनता का साथ देते हैं। आगे बोलते हुए श्री शाह ने कहा, "अब मनोहर लाल दिल्ली में सेवाएं देंगे, आपकी आवाज उठाएंगे। वहीं, सैनी विधानसभा में करनाल का प्रतिनिधित्व करेंगे।" उन्होंने जनता से 25 मई को मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी को चुनकर भेजने की अपील की।
प्रधानमंत्री पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं - शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने आगे विपक्षी गठबंधन पर हमला जारी रखते हुए कहा कि उनके पास प्रधानमंत्री पद के लिए कोई स्पष्ट उम्मीदवार नहीं है। उन्होंने कहा, "जब इन गठबंधन वालों से पूछा जाता है कि आपका पीएम कौन होगा? तो जवाब मिलता है कि हम एक-एक करके 5 पीएम बनाएंगे। क्या शरद पवार, ममता बनर्जी, स्टालिन, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे या राहुल गांधी पीएम बन सकते हैं?"
विकास में मोदी सरकार की बड़ी बढ़त, कांग्रेस पिछड़ी - गृहमंत्री
विकास कार्यों की तुलना करते हुए श्री शाह ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो हरियाणा को विकास के लिए सिर्फ 41,000 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा को 2 लाख 70 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। उन्होंने कहा, "कांग्रेस और उसके गठबंधन के लोग झूठ बोलकर वोट लेने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता जानती है कि इन लोगों के पास न तो नेता है और न ही नीति है।" पूर्व सैनिकों के मुद्दे पर भी गृहमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "वन रैंक वन पेंशन को हुड्डा ने लटकाया, कांग्रेस ने 40 साल तक ओआरओपी लटकाए रखा, लेकिन पीएम मोदी ने आते ही इसे सुलझा दिया।"
related

.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
.webp)
'दिशा' बैठक में पहुंचे मनोहर लाल, बोले- किसी भी योजना में सुधार के लिए कोई सुझाव है तो जरूर बताएं, जिस स्कीम में काम नहीं उसे बंद करें

सीएम सैनी ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा, क्षेत्र का होगा कायाकल्प
Latest stories

हरियाणा में औद्योगिक नीतियों को नया आयाम, राव नरबीर बोले -आत्मनिर्भर और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में प्रदेश निभाएगा अहम रोल
.webp)
विकास बराला को लॉ ऑफिसर नियुक्त करने पर प्रदेश में छिड़ी जंग, नवीन जयहिंद का शिक्षा मंत्री के बयान पर पलटवार, बोले - 'मंत्री जी लड़की छेड़ी है मुर्गी नहीं'
.webp)
हरविंदर कल्याण ने ली समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट और समयबद्ध तरीके से कामों को पूरा करने के दिए निर्देश