loader
The Haryana Story | मुंबई में Waves Summit 2025 में 'हरियाणवी दादी' से आशीर्वाद और सेल्फी लेने की होड़

मुंबई में Waves Summit 2025 में 'हरियाणवी दादी' से आशीर्वाद और सेल्फी लेने की होड़

हरियाणा पवेलियन बना आकर्षण, निर्माता-निर्देशकों ने दिखाई हरियाणा की फिल्म पॉलिसी के प्रति रुचि सार

हरियाणा पवेलियन वेव्स समिट में हरियाणवी दादी' से आशीर्वाद लेते विदेशी महिला

मुंबई स्थित जीओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार, 1 मई से शुरू हुई चार दिवसीय वेव्स समिट (वर्ल्ड ऑडियो -विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट) में हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग के मार्गदर्शन में निर्मित हरियाणा पवेलियन वेव्स समिट में आने वाले देशी-विदेशी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। केएम पांडुरंग स्वयं विभाग के अधिकारियों व कलाकारों के साथ पैवेलियन में मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि हरियाणा पैवेलियन में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को भी प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया है। प्रदेश के उन तमाम क्षेत्रों और कामों का यहां विस्तार से प्रदर्शन किया गया है, जिन क्षेत्रों में हरियाणा अन्य प्रदेशों से अव्वल है और प्रदेश सरकार ने आमजन के हित में नई पहल की हैं।

महिला कलाकारों के स्वागत के साथ-साथ 'दादी' का स्टैच्यू भी आंगतुकों को खूब लुभा रहा

गौरतलब है कि हरियाणा पवेलियन के प्रवेश द्वार पर हरियाणवी दामण पहने आशीर्वाद प्रदान करने की मुद्रा में बैठी 'हरियाणवी दादी' का स्टैच्यू भी पवेलियन में आने वाले देशी-विदेशी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां आने वाले अधिकतर व्यक्ति 'हरियाणवी दादी' से आशीर्वाद लेते हुए सेल्फी लेने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं। वहीं हरियाणा पवेलियन के रिसेप्शन टेबल पर हरियाणवी वेशभूषा में बैठी दो महिला कलाकार जब प्रवेश द्वार के सामने से गुजरने वालों को हाथ जोड़कर राम राम करती हैं तो आगंतुक ठिठक कर वहीं रुक जाते हैं और पैवेलियन के अंदर घूमकर ही आगे बढ़ते हैं। महिला कलाकारों के स्वागत के साथ-साथ 'दादी' का स्टैच्यू भी आंगतुकों को खूब लुभा रहा है।

हरियाणा फिल्म पॉलिसी के प्रति भी यहां आने वाले लोग रुचि दिखा रहे

वहीं फिल्म निर्माण के क्षेत्र में लगे कई निर्माता-निदेर्शकों ने आज हरियाणा पवेलियन में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के महानिदेशक केएम पांडुरंग से मुलाकात की और उनसे हरियाणा में फिल्म शूटिंग करने को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी तथा अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। हरियाणवी फिल्मों को बढ़ावा देने, हरियाणा की भूमि पर फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहित करने तथा हरियाणा के कलाकारों और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बनाई गई हरियाणा फिल्म पॉलिसी के प्रति भी यहां आने वाले लोग रुचि दिखा रहे हैं। 

Join The Conversation Opens in a new tab
×